हिफाजत के लिए अमल वजीफा दुआ Update 2024-25

हिफाजत के लिए अमल वजीफा दुआ

दोस्तों ये जो हिफाज़त के लिए नक्श आज मैं लेकर आया हूँ इस नक्श को हाथ से बना कर कोई नहीं देगा। बहुत ही ज्यादा ताकतवर ये नक्श है। ये बहुत जगह काम में आता है। ये नक्श हज़ारों जगह काम में आएगा। जैसे अगर आप का कोई काम नहीं बन रहा है, बहुत कोशिश के बाद भी काम नहीं बन रहा, बस बिगड़ता ही जा रहा है।

आप हिफाजत चाहते हैं बुरी नज़र से या आसमानी नजर से, देखिये अगर नजर किसी शक्श को लग जाए तो अंजाम बहुत बुरा होता है। तो ये नक्श वहां काम करेगा। आप अपनी और अपने परिवार की हिफाजत खुद करेंगे और कोई नहीं करेगा। ये नक्श आपकी हिफाजत करेगा। क्योंकि ये नक्श क़ुरानी है और क़ुरानी आयतों का इसमें इस्तेमाल किया गया है। अल्लाह तालों के नामों का इस्तेमाल किया गया है। तमाम अतातें इकठठी हो कर आपकी हिफाज़त में लग जाएगी। घर से अगर आप बहार जा रहे हैं और ये नक्श आपके पास है तो आप महफूज हैं, क्योंकि ये नक्श आपके पास है और ये नक्श आपकी हिफाजत करेगा।

बच्चों की हिफाज़त के लिए अमल दुआ वज़ीफ़ा

  • आज मैं आप को एक ख़ास वज़ीफ़ा अमल के बारे में बताने जा रहा हूँ। जिस के पढ़ने से इंशाल्लाह आप के बच्चों को ‘नज़र ए बाद’ नहीं लगेगी। अल्लाह पाक के हुकम से। वज़ीफ़ा बहुत आसान और पढ़ने में बहुत छोटा सा है।
  • वज़ीफ़ा की इजाज़त लाजमी आपको लेनी है।
  • वज़ीफ़ा जो भी पढ़े पुरे यकीं के साथ पढ़ना है। अल्लाह पाक सब को हर किस्म की ‘नज़र ए बाद’ और बड़ी से बड़ी मुसीबत से बचाये रखे। आमीन।
  • नोट : पांच टाइम की नमाज़ की पाबन्दी है।
  • ‘खोला दरूद शरीफ’ पढ़ें और ‘खोला इस्तगफार’ पढ़े और पूरी उमात को दुआओं में याद रखें। इंशाल्लाह।

घर की हिफाजत के लिए दुआ तावीज

अपने घर की हिफाजत करना हर इंसान का सबसे पहला मकसद होता है। अगर आपको डर है कि आपका दुश्मन आपके घर में शैतानी कर्तव्य, काला जादू कर देगा, और आपकी रोजी बांध देगा, तो जरूरी है कि आप सबसे पहले अपने घर की आदत करें।

इसके लिए आपको घर की हिफाजत के लिए दुआ पढ़नी चाहिए। यह दुआ ताबीज बहुत असरदार है और आपके घर के साथ-साथ सेहत की भी हिफाजत करेगी। इंशाल्लाह आपके घर के ऊपर कोई भी मुसीबत नहीं आने देगी।

घर की हिफाजत का वजीफा

  • हर जुम्मा की नमाज के बाद आप इस वजीफा को।
  • आप एक मर्तबा दुरु शरीफ पढ़ें एक मर्तबा शराफत या पढ़ें
  • एक मर्तबा आयतल कुर्सी पढ़ें।
  • और एक बार चारो कुल बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम अन के साथ पढ़े (सुरह काफिरुन सुरह इख्लास सूरह फलक और सूरह नास।)।
  • उसके बाद अपने घर का तसव्वुर करके दरिया बनाते हुए दम करें।
  • इंशाल्लाह इस बेहद कीमती निजाम से आपके घर की सबसे अच्छी हिफाजत होगी। जैसे ही आप अपने घर का तसव्वुर करके हिसार बनाएंगे आपका घर अल्लाह की अमान में आ जाएगा और उस पर कभी किसी की बुरी नजर नहीं लगेगी आप इस अमल को हर जुम्मा के दिन कर सकते हैं।

हमल की हिफाज़त के लिए अमल

जिस महिला का हमल ठहर गया हो और उसको ये दर है कि उसका हमल पर कोई बुरी नज़र न हो या वो किसी बुरी नज़र या कला जादू का शिकार न हो तो ये अमल आपके हमल के लिए बहुत ही फायदेमंद है, तो सबसे पहले ये जान लेते हैं कि इस हमल की हिफाजत का अमल क्या है।

  • सबसे पहले एक हरे रंग का छोटा सा कपडा ले आना है।
  • उस के बाद एक सफ़ेद पेज पर ये आयत लिखनी है।
  • इल्लाही बिस्मिल्लाह हिल बिस मा फ़िन बिन फिला इल्लाह उन्माद।
  • उसके बाद आपको इस आयत को ३१३ मर्तबा बोल कर, उस कपडे पर रख देना है।
  • और फिर अपनी बाजु पर बांध लेना है।
  • जब तक आपका बच्चा नहीं हो जाता तब तक इसे हाथ के बाजु पर बांध कर रखना है।

Related Posts